अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब
*अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जिला कारागार देवरिया, का औचक निरीक्षण*
*बन्दियों को ठंड से बचाने हेतु दिया विशेष दिशा निर्देश*
_*देवरिया(सू0वि0) 18 जनवरी।*_ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला कारागार देवरिया में बैरकों, पाकशाला का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें के द्वारा निरूद्ध बंदियों का हाल-चाल जाना गया तथा उनकों विधिक जानकारियॉ दी गयी। सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया में बैरकों, पाकशाला में निरंतर स्वच्छता बनायें रखने तथा ठंड से बचने हेतु अलाव व निरूद्व महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को गर्म कपडे़, दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कारागार में बन्दियों को ठंड से बचाने हेतु उचित व्यवस्था की जायें ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सकें। इसमें कोई भी लापरवाही अक्षम्य होगी।
कारागार में स्थापित जेल लीगल ऐड क्लीनिक पर विशेष ध्यान देने हेतु कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया। सचिव ने कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता हैं। यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं।
इस दौरान कारागार अधीक्षक प्रेमसागर शुक्ला, जेल कारापाल राजकुमार, कारागार बन्दी रक्षक, कारागार पी0एल0वी0, इत्यादि उपस्थित रहें।