*मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करें कर्मचारी*
अस्पताल पर आने वाले सभी मरीजों के साथ यहां पर कार्यरत कर्मचारी अच्छा व्यवहार अवश्य करें। सभी चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारी सेवाभाव से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करें।विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्यों को समय से पूर्ण करना अनिवार्य है।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियांव के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पी एन यादव ने अस्पताल सभगार में स्टाफ की बैठक में दिया है।उन्होंने डब्लू एच ओ द्वारा दिये गए फीड बैक की जानकारी देने के बाद बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लक्ष्य समय से पूरा करना अनिवार्य है।सभी पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं।ई कवच पर समय से फीडिंग जरूरी है।नियमित टीकाकरण के साथ विभिन्न अभियान की प्रगति अच्छी होनी चाहिए। लोगों को जागृतकर करके संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़वाने का कार्य करें।विभाग द्वारा मांगी जा रही वांछित सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना अभियान का लाभ पात्रों को दिलाएं।विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाया जाय। गर्भवती महिलाओं को जागरूक करके उन्हें एचआर पी डे पर लाकर निःशुल्क जांच व अन्य सुविधाएं दिलाएं।आयुष्मान भवः मेला का अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें। जिससे इस दिन भारी संख्या में लोग सीएचसी पर आकर इसका लाभ उठा सकें।उन्होंने सभी चिकित्सकों तथा फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स ,वार्ड ब्वाय को समय से अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।साथ ही कर्तब्य पालन में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है।
बैठक में डॉ अमरेन्द्र चौधरी, डॉ रजनीश पाठक,बीपीएम अरविन्द त्रिपाठी, वी सी पी एम महेन्द्र कुमार, फार्मासिस्ट डॉ राम करन चौधरी, बी के गौतम, पन्नालाल, ए के चौधरी विनय कुमार के अलावा एलटी , सभी स्टाफ नर्स सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।