*जूनियर हाई स्कूल के फील्ड में इंटर कालेज बनने की सूचना से नौजवानों में आक्रोश*
नगर पंचायत कपिलवस्तु में अनेकों जमीन खाली पड़ी है और बेसिक शिक्षा विभाग बर्ड पुर के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में कन्या इंटर कालेज बनाने की मुहिम तेज हो गई है जबकि इसी फील्ड में प्राथमिक और जूनियर के बच्चो के साथ साथ ब्लॉक, जिला स्तरीय रैली भी इसी मैदान में होती है और पूरे नगर के बच्चे भी इसी मैदान पर खेलते है शिक्षा विभाग द्वारा जूनियर हाई स्कूल के मैदान पर स्कूल बनाए जाने की सूचना से नगर के नौजवानों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इंटर कालेज बनाए जाने की मुहिम तेज कर दिया गया है जिसके लिए बालिका समेन्यवक द्वारा फील्ड में ही स्कूल बनवाने के लिए एडी चोटी एक किए हुए है जबकि इसी मैदान पर प्राथमिक,जूनियर के बच्चे खेलते है और इसी फील्ड पर ही ब्लॉक स्तरीय,जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता तक कराई जाती है।
और इसी फील्ड पर नगर के बच्चे सुबह शाम टहलते, खेलते रहते है।जब से नगर के बच्चो को सूचना मिली है कि इसी फील्ड में स्कूल बनने जा रहा है नौजवानों में उबाल आ गया है।भाजपा के नेता नितेश पांडेय का कहना है कि ये तो बच्चो के साथ अन्याय है नगर पंचायत में बहुत सी जमीन खाली पड़ी है कही और स्कूल बन सकता है ये बच्चो के खेलने का मैदान है यहां स्कूल बनाने का क्या औचित्य है यहां कोई निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा स्कूल के लिए कही और जमीन की तलाश कर ले।नगर वासी कंचन वर्मा का कहना है कि विभाग वाले उल जलूल हरकत कर रहे है जिस फील्ड पर जूनियर,प्राथमिक सहित पूरे बर्डपुर के बच्चे खेलते है वहा की जमीन पर स्कूल बनाने का क्या मतलब है ।
हम लोग इसका विरोध करेंगे स्कूल बनाना ही है तो नगर पंचायत में बहुत जमीन है वहा बनाए।नगर वासी सभासद संदीप मोदनवाल का कहना है कि जिस फील्ड पर बच्चे खेलते हो वहा स्कूल बनाने का क्या मतलब नगर पंचायत में बहुत जमीन खाली पड़ी है वहा स्कूल बनाया जाय ये तो बच्चो,खिलाड़ियों,नौजवानों के साथ अन्याय हो रहा है जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा।सभासद प्रतिनिधि अमरजीत उर्फ सोनू का कहना है कि जूनियर हाई स्कूल के मैदान पर कोई निर्माण कार्य नही होना चाहिए न होने दिया जाएगा यहां बच्चे खेलते है नगर वासियों के लिए एकमात्र स्थान है जहा सुबह शाम खेलना टहलना होता है स्कूल के लिए तमाम जमीन खाली पड़ी है नगर पंचायत में ही जमीन मिल जायेगी जहा खाली जमीन हो वहा बनाए।बरहाल जूनियर हाई स्कूल के फील्ड में जब से लोगो ने सुना है कि स्कूल बनना है तब से सभी आक्रोशित है और इस फील्ड में कोई भी कार्य करने की मनाही कर रहे है।नगर के नौजवानों का कहना है कि अभी भी समय है दूसरा जगह की व्यवस्था कर ले इस फील्ड में कोई स्कूल नहीं बनने दिया जायेगा।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।