स्वाति मिश्रा के भजन संध्या से 28 जनवरी को होगा सिद्धार्थ नगर महोत्सव का शुरुआत

असफाक अहमद-बासी संवाददाता

*स्वाति मिश्रा के भजन संध्या से 28 जनवरी को होगा सिद्धार्थ नगर महोत्सव का शुरुआत*

आगामी 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित 5 दिवसीय सिद्धार्थ नगर महोत्सव को भव्य व एतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति पूरी तरह से जुट गया है।इस बार सिद्धार्थ नगर महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए नामचीन कलाकारो का कार्यक्रम भी लगभग तय कर लिया गया है।


सिद्धार्थ नगर महोत्सव के पहले दिन 28 जनवरी के भजन संध्या की शुरुआत देश भर में अपने सुरीली गीत *राम आयेंगे* से सबके दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाली स्वाति मिश्र के भजन से शुरुवात होगा।29 जनवरी को मलखंभ जिम्नास्तिक व गायिका रेडुका पवार के नाम होगा।30 जनवरी की शाम कवियत्री शबीना अदीब के नाम होगा।31 जनवरी को गजल गायक कुमार सत्यम अपना जलवा बिखेरेंगे तो बालीबुड नाईट में जाने माने कलाकार कैलाश खेर धमाल मचाएंगे।सिद्धार्थ नगर महोत्सव के अंतिम दिन 1 फरवरी को भोजपुरी नाइट में अक्षरा सिंह अपना जलवा बिखेरेंगी।सिद्धार्थ नगर महोत्सव को यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है



तहसील सवाददाता- असफाक अहमद बांसी सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment