बहू ने लगाया सास ससुर व मामा समेत अन्य रिस्तेदारों पर मारपीट का आरोप ;पुरन्दरपुर थाना में तहरीर देकर किया न्याय की मांग

 

बहू ने लगाया सास ससुर व मामा समेत अन्य रिस्तेदारों पर मारपीट का आरोप ;पुरन्दरपुर थाना में तहरीर देकर किया न्याय की मांग

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज  

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ टोला सोनराडीह निवासी कुसुम पत्नी मनोज ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर ससुर सास मामा व अन्य रिस्तेदारों पर मारपीट गाली गलौज व धक्का मुक्की देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुरंदरपुर थाने पर तहरीर देकर सास ससुर मामा समेत अन्य रिस्तेदारों पर कार्यवाई की मांग की है। वही पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए। पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। विपक्षी को थाने बुलाया गया था। जो कि नही आये अग्रिम कार्रवाही की जा रही हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]