जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीबों के हाथ तक पंहुच रहा,गांव में विकास को लेकर पोखभिंडा प्रधान धीरेन्द्र चौधरी को मिला प्रशस्ति पत्र-विकसित भारत संकल्प यात्रा

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के प्रधान को विकसित भारत संकल्प यात्रा में गरीबों के हाथ तक शासन के योजनाओं को पहुंचाने व गांव में बड़े पैमाने पर विकास कराने को लेकर मोदी सरकार की विकास की गारंटी की गाड़ी गांव में पंहुच कर विकास के योजनाओं की जानकारी का हाल लेने के साथ तमाम लोगों प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

शनिवार को दिन में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर पुजन अर्चन के बाद मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने शुभारंभ किया

मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत व सरस्वती बंदना से गांव की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मनमोहक प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी के द्वारा अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के योजनाओं की जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने जानकारी देने के साथ ही विकसित भारत के संकल्प भी दिलाया।गांव के लाभार्थियों को सम्मान पत्र भी दिया। मुख्य अतिथि ने प्रधान धीरेन्द्र चौधरी को गांव अच्छा विकास कराने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान ग्रामीणों ने ताली बजाकर कर स्वागत किया।

Leave a Comment