*अपना दल एस की मासिक बैठक हुई संपन्न*
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपना दल एस की मासिक बैठक बानगंगा स्थित सिंचाई डांक बंगला के प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अनिल चौधरी रहे।
विष्शिठ अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम लुटावन वाल्मीकि रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अनिल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार समस्त पदाधिकारी गण तन मन से लगकर पार्टी को जनपद सिद्धार्थ नगर मे मजबूत करने का काम करे। तथा पार्टी के विचारों को घर पहुंचाने का काम करे।
इसी कड़ी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम लुटावन वाल्मीकि ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी साथियों की जिम्मेदारी बन गई है कि। अपना दल एस को शोहरतगढ़ विधानसभा में अपनी ताकत देते हुए बीते वर्षों की भांति जनपद मे नम्बर वन पार्टी संगठन बनाकर एक मुकाम हासिल किया जाय।अंत में जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए हम सभी का दायित्व बनता है कि जनपद सिद्धार्थ नगर में अपनी दावेदारी मजबूती से शीर्ष नेतृत्व के सामने रखा जा सके
इस दौरान आत्माराम पटेल, अनिल चौधरी,राम लुटावन वाल्मीकि,लवकुश चौधरी, राजेन्द्र मौर्य, अरविंद चौधरी,जय प्रकाश चौधरी,शिवम चौधरी, चौधरी अरविंद पटेल, वलीउल्ला, राम लाल मौर्य, भोला चौधरी, अनिल चौधरी टुनटुन, संतोष चौधरी, दुर्गावती , कमलावती,सूर्यमती, उर्मिला सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर