*सईद इलेवन की टीम ने शमशाद इलेवन की टीम को 42 रनों से हराया*
भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथा एवं पांचवां लीग मैच आज खेला गया जिसमें दो मैच खेले गए।चौथा लीग मैच सईद इलेवन और सद्दाम इलेवन के बीच खेला गया जिसमें सईद इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों में तीन विकेट खोकर कुल 149 रन बनाएं जिसके जवाब में 150 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी शमशाद इलेवन की टीम मात्र10 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। और इस प्रकार सईद इलेवन ने 42 रनों से मैच जीत लिया।वही सईद इलेवन की टीम के मजीद ने तीन ओवर 19 रन और 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।
द्वितीय पाली में आयोजित हुए मैच में टीसीसी क्रिकेट क्लब सनई व बुद्धा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।जिसमें टीसीसी सनई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया तथा बैटिंग के लिए उतरी बुद्धा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर कल 86 रन बनाए तथा टीसीसी सनई की टीम को 87 रन जीत का लक्ष्य दिया।87 रनों की जीत का लक्ष्य लेकर जवाब में उतरी टीसीसी सनई की टीम ने 8 ओवर में ही सात विकेट से मैच जीत लिया।टीसीसी सनई के सुयेश शुक्ला ने तीन ओवरों में 15 रन बनाकर तथा तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।जिन्हें चांदी का सिक्का इनाम दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसागर चौधरी,प्रकाश चंद्र पटेल,सत्य प्रकाश राही, राजकुमार चौधरी, आयोजक नितेश पाण्डेय, अध्यक्ष अमित उपाध्याय, विनय वर्मा,विवेक गोस्वामी, सोनू गोस्वामी,शिवकुमार यादव,ओंकार यादव, जाकिर हुसैन,धर्मेंद्र कुमार, अरुण जयसवाल,मंगलेश शुक्ला,राकेश कुमार,राम बाबू,संदीप कुमार,विशाल कुमार,मंगलेश शुक्ला,राजेंद्र विश्वकर्मा,कंचन वर्मा,पंकज चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर