*सांसद जगदंबिका पाल,जिलाध्यक्ष ने तिरंगा यात्रा रवाना किया*
नगर पंचायत कपिलवस्तु के पकड़ीहवा निवासी सभासद प्रतिनिधि आशीष कुमार गिरी आज नए साल के पहले दिन देश में एक देश,एक कानून,एक संविधान के लिए राजधानी दिल्ली के लिए पैदल तिरंगा यात्रा पर निकले हैं।सांसद जगदंबिका पाल व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया।इस अवसर पर बर्डपुर में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि एक देश एक कानून व एक संविधान के लिए जागरूकता अभियान को लेकर आशीष गिरी जी तिरंगा लेकर पैदल दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं ये नए पीढ़ी के युवाओं के लिए अच्छी बात है इससे सीख मिलती है कि अगर मनुष्य चाह ले तो कोई भी मंजिल तय कर सकता है।इस तरह की देश भक्ति सभी युवाओ में होना चाहिए।देश के नौजवानों के अंदर देश प्रेम की भावना होनी चाहिए।
श्री पाल ने कहा कि युवाओं के बल पर देश आगे बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवा देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दे रहे हैं।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि आशीष गिरी इससे पहले भी प्रदेश की राजधानी तक पैदल यात्रा कर चुके हैं।इस बार वह देश को राजधानी तक जाएंगे ये जिले के लोगो के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां के नौजवान जिले का नाम रोशन कर रहे है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम उर्फ चुनने ने कहा कि आशीष गिरी ने बहुत बड़ा निर्णय लेकर अपने मंजिल के लिए निकल पड़े है युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है।यह तिरंगा यात्रा 26 जनवरी को दिल्ली के इंडिया गेट पहुचेंगा और वहा ध्वजारोहण में सम्मलित होंगे।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम उर्फ चुन्ने,नीतीश पांडेय,श्रवण कुमार,संदीप मोदनवाल,राकेश कुमार,वीरु कन्नौजिया,जमाल अहमद, जहूर खान, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर