एक तरफ देश व प्रदेश भारत सरकार के पीएम नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी की गाड़ी व भारत विकसित संकल्प यात्रा गांव गांव चल रहा है । जिसमें विकास से संबधित जानकारी जनता के बिच सांसद, विधायक व ग्राम प्रधान परोस रहे हैं ।वहीं दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर नौतनवा विधायक प्रत्येक गांव में रोड पानी, सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य सेवा को लेकर गंभीर है ।यह नजारा तब देखने को मिला पुरंदरपुर सोनबरसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजधानी गांव में पंहुच कर लोकार्पण किया।उसके बाद परसा पांडेय गांव में पंहुच कर विकसित भारत संकल्प यात्रा में सामिल होकर गरीबों के लिए चल रहे योजनाओं की जानकारी दिया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समीर त्रिपाठी,चन्द्र प्रकाश मिश्र,प्रधान आशुतोष शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जाय सवाल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे हैं।