भ्रष्टाचार का गढ़ बना ग्राम पंचायत हटवा, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। एक ओर जहां सूबे की योगी सरकार ग्रामीणों की आजीविका चलाने के लिए ग्राम पंचायत को भारी भरकम बजट देकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत आजीविका देने का काम कर रही है तो वहीं जिम्मेदारों द्वारा भारी भरकम बजट में पलीता लगाकर अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं।
ताजा मामला है जनपद बस्ती के विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटवा का जहां एक साइट पर 03 मस्टररोल में 30 व्यक्तियों की फर्जी हाजिरी दर्ज की गई। पूरे मामले की जानकारी हेतु जब मीडिया टीम द्वारा जमीनी तहकीकात की गई तो मौके पर एक भी मनरेगा मजदूर काम करते नही दिखे पूरे मामले की जानकारी हेतु जब ग्राम प्रधान हटवा गया प्रसाद चौधरी जी से बात की गई तो उन्होंने कहा मैं जिले पर हू और गलती से हाजिरी दर्ज हो गई तथा मस्टररोल को जीरो करवाए जाने का आश्वासन दिया गया।
गौरतलब है की 30 लोगो की हाजिरी दर्ज कर 6900 रूपये का प्रतिदिन फर्जी भुगतान कराया जा रहा है। इस संबध में जब खंड विकास अधिकारी से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया तो दूरभाष रिसीव नहीं किया।