*नकल होते पाई गई तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक व शिक्षकों पर की जाएगी कार्रवाई
चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को लेकर वित्त विहीन विद्यालयों से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों के साथ डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को नकल विहीन, शांतिपूर्वक एवं सुचिता के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता है। बोर्ड परीक्षा में यदि नकल होते पाई गई तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक और शिक्षकों पर कार्रवाई कराई जाएगी।
जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में आयोजित वित्त विहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरन स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रखे जाएं। परीक्षाओं के लिए केंद्र व्यवस्थापक सारी तैयारियां पूरी कर लें। परीक्षा की सुचिता भंग हुई या नकल का प्रयास हुआ तो संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
जिविनि ने कहा कि नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। नकल विहीन परीक्षा कराने की जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे निभाए अन्यथा दंड भुगतने को तैयार रहे। यदि किसी के मन में शंका है या परीक्षा में नकल कराने का कोई भ्रम है तो दूर कर लें यदि किसी ने नकल जैसे घिनौने कृत्य में सम्मलित होने का प्रयास भर किया तो वह सुरक्षित नहीं बचेगा। बैठक में राजकुमार पांडेय, अर्जुन चौधरी, ओम प्रकाश, मिथिलेश मणि त्रिपाठी, दीननाथ चौधरी, भूलन प्रसाद पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रीता गौतम बनी अध्यक्ष, प्रतिभा को संगठन मंत्री
https://www.youtube.com/live/Ji-A63C-G1c?feature=shared
पूर्वांचल वुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर