*जिलाधिकारी ने अधिकारियो के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष अस्पताल में प्रसव कम हो रहा है,जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। नई पहल किट, सास बहू सम्मेलन, एफआरयू., हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी को डीसी मनरेगा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा का लक्ष्य पूर्ण हो रहा है।
डीसीएनआरएलएम से सूमह गठन की समीक्षा की गयी। कौशल विकास की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग पूर्ण कराकर जॉब दिलाने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि दुकानो पर छापेमारी करे किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न करे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान भवः के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्य में प्रगति लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महिला नसबन्दी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी। इसके अलावा आईजीआरएस के निस्तारण की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतो को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारित कराये।
पीसीपीएनडीटी, रोगी कल्याण समिति, अनटाइड फन्ड, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, डीसीमनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार तथा समस्त संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर