प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी ने विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया के औरा-चौरी कैम्प का किया औचक निरीक्षण

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी ने विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया के औरा-चौरी कैम्प का किया औचक निरीक्षण



_*देवरिया(सू0वि0) 24 दिसंबर।*_  अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया वी०के० सिंह ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एकमुश्त समाधान योजना 2023 ओटीएस की प्रगति की समीक्षा के लिये प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी ने विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया के औरा-चौरी कैम्प का औचक निरीक्षण किया।

नकदी फसल लगाकर उठाया जा सकता है लाभ;किसान ब्रिजेश कुमार मौर्य-कृर्षि समाचार

ओटीएस की प्रगति की समीक्षा की इसके बाद जनता से बात किया। कैम्प की समीक्षा के बाद अधिशासी अभियन्ता /उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक ओटीएस कराये सिर्फ 07 दिन शेष बचा है। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता के साथ ओटीएस पर समीक्षा बैठक किया।

संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय विवाहिता का मौंत: सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस ने लिया कब्जे में शव-भेजा मौत का कारण जानने के लिए-Breaking news


विद्युत चोरी के मामले में उपभोक्ताओं से बात कर, फोन करके अधिक से अधिक ओटीएस कराने के लिये भी निर्देशित किया। साथ ही साथ यह भी निर्देश जारी किया कि जो उपभोक्ता विभाग का ओटीएस नहीं करा रहे है तो बकाये पर लाईन खोल दी जाये। प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड वी०के० सिंह द्वारा देवरिया बाजार में डिस्कनेक्शन टीम के साथ रात 08:00 बजे काटी गयी 10 लाईनों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 04 लाईन जुड़ा हुआ पाया गया। इसमें एफआईआर की कार्यवाही किया जा रहा है।

योगी सरकार का फरमान पार्दर्शिता पूर्ण विकास पर बेअसर:मानक के विपरीत ही विकास करा रहे ग्राम प्रधान सचिव

Leave a Comment