*खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा अभियान चलाते हुए एकत्रित किए गए कुल पांच नमूने*
_*देवरिया(सू0वि0) 24 दिसंबर।*_ आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में क्रिसमस एवं नववर्ष त्यौहार के पूर्व खाद्य पदार्थ केक पेस्ट्री एवं अन्य बेकरी उत्पादों पर चलाया जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा अभियान चलाते हुए कुल पांच नमूने एकत्रित किए गए।
आयुष्मान भवः मेले में दो सौ तीन मरीजों के सेहत की हुई जांच
जायसवाल बेकरी से तैयार केक का नमूना, आनंद किराना एवं बेकरी भंडार खरजरवा रोड से तैयार केक का नमूना, अंसारी बेकरी स्टोर खरजरवा रोड से नमकीन का नमूना एवं रुद्रपुर तहसील के आदर्श चौराहे से केक स्टोर प्रतिष्ठा से तैयार केक का नमूना, तथा शमा बेकर्स इमामबाड़ा चौराहा रुद्रपुर से तैयार केक का नमूना एकत्रित किया गया।
समस्त नमूनों को प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु प्रेषित किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र सम्मिलित रहे