बालाजी सरकार के भजन कीर्तन में झूमे श्रद्धालु-धार्मिक समाचार-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*बालाजी सरकार के भजन कीर्तन में झूमे श्रद्धालु*
उसका। कस्बा के स्टेट बैंक के सामने स्थित गांधी चबूतरा मैदान में रविवार को नौवा बालाजी सरकार का भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु कर्ण प्रिय भजन सुनकर झूम उठे।

घायल सारस का वन कर्मियों ने कराया इलाज-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट


इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत श्री गणेश जी के पूजन से हुआ। इसके बाद सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजन गायक प्रमोद चंचल ने भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।

https://youtu.be/CyM_EdEwqzQ?feature=shared

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार सहित सत्य प्रकाश राही, कन्हैया सोनी, राजेश अग्रहरि, राहुल दूबे, धर्मेंद्र चौरसिया, विजय अग्रहरी, मनोज जायसवाल,सूरज मोदनवाल, जय प्रकाश पाण्डेय, ओंकार नाथ पाण्डेय, विभूति अग्रहरि, गयादीन साहू, ऋषि अग्रहरि, सच्चिदानंद वर्मा, धनेश वर्मा, मनीष अग्रहरि, सोनू मिश्रा, अनिल मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर

Leave a Comment