स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत विद्यालयों को स्वच्छता सामग्री किट शिक्षकों को हुई वितरित

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत विद्यालयों को स्वच्छता सामग्री किट शिक्षकों को हुई वितरित*

ब्लाक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ परिसर में प्लान इण्डिया डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ क्षेत्र के चयनित विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा हेतु स्वच्छता सामग्री खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संतोष शुक्ला एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अमन शर्मा द्वारा वितरण किया गया।


प्लान इण्डिया संस्था द्वारा चयनित जिले के 100 विद्यालयों के शिक्षकों का डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया है। तदोपरांत विद्यालयों को स्वच्छता संबंधित किट मुहैया किया जा रहा है। चयनित विद्यालय में सप्ताह में एक दिन 45 मिनट का स्वच्छता की पाठशाला चलाया जाएगा। जिसमें बच्चों को स्वच्छता संबंधित टूल के द्वारा स्वच्छता का ज्ञान दिया जाएगा। एवं स्वच्छता के प्रति उनके व्यवहार में परिवर्तन लाया जाएगा।


स्वच्छता सामग्री वितरण के दौरान खण्ड शिक्षाअधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, प्लान इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अमन शर्मा, मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज यादव,उत्तम कुमार, अश्वनी शुक्ला, पुस्पेश, निधि सिंह, प्रदीप सिंह ,अमरेश, दधीचि, प्रमोद कुमार,अविनाश, पप्पू यादव, संतोष यादव, आदि शिक्षक एव शिक्षकाएँ मौजूद रही।



पूर्बाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थनगर

Leave a Comment