घुघली पुलिस ने दहेज के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल-घुघली पुलिस की देखें बड़ी कार्रवाई

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


थाना घुघली पुलिस द्वारा 03 नफर वान्छित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

महराजगंज पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज सोमेन्द्र मीना (IPS) द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर/नौतनवां महराजगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष घुघली द्वारा वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-576/23 धारा 498 ए,304 बी भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना घुघली जनपद महराजगंज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. जनार्दन पुत्र बल्ली 2. रोहित पुत्र जनार्दन 3. जड़ावती पत्नी जनार्दन निवासीगण पकडियार विशुनपुर कस्बा टोला थाना घुघली जनपद महराजगंज को पकड़ियार विशुनपुर कप्तानगंज मार्ग पर भिस्वा उर्फ कोटिया मोड़ धूस के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।



*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-. थानाध्यक्ष नीरज राय हे0का0 सत्येन्द्र चौधरी,का0 गौतम पासवान, का0 बृजेश कुमार,म0का0 आरजू सिंह, थाना घुघली ने किया गिरफतार।

Leave a Comment