डबल इंजन की सरकार में सूखी नहर:फसल की सिंचाई को लेकर गरीब किसानो के आंख से आ रहा आंसू-बलरामपुर से बासी आने वाली सरयू नहर का हाल

सूखा सरयू नहर -फसल के सिंचाई को लेकर अन्नदाता परेशान

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*सूखी नहर देख गरीब किसानों के आँख से आ रहा आसूं*
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बलरामपुर से बांसी को जाने वाली सरयू नहर में खेती किसानी के लिए नहर में पानी न होने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसी दशा में आर्थिक रूप से कमज़ोर किसान खेती करें भी तो कैसे? इस बात का जवाब देने वाला कोई जिम्मेदार दिखाई नहीं पड़ रहा है।जबकि सरयू नहर पूरी तरह से सूख कई है।जिससे किसानों को गेहूं व दलहन की खेती में परेशानी हो रही है।


क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि नहर का निर्माण गरीब और पानी की सुविधा से परेशान लोगों के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत कराया गया था। जिसका लाभ क्षेत्रीय किसानों को समय-समय पर मिलता रहे। लेकिन सरयू नहर हमेशा किसानों के परेशान होने के बाद या समाचार पत्रों में प्रकाशन के उपरांत ही पानी की धारा का परवाह नहर में होती है। इसी क्रम में हल्लौर निवासी किसान सीताराम सितई का कहना है की अब जबकि गेहूं की बुवाई के बाद पानी की आवश्यकता किसानों को सता रही है ऐसे में गरीब किसान नहर में पानी न होने की वजह से परेशान है।

इसी क्रम में पोखरिया डीह के किसान मकसूद का कहना है की हम लोगों के पास खेती किसानी के लिए संसाधन नहीं है हम लोग दूसरों का खेत लेकर किसानी करते हैं ऐसे में सरकार की योजना का लाभ समय पर न मिलने से हमारा आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। समय पर पानी न मिलने पर फसल पर्याप्त मात्रा में न होकर हम लोगों के अरमानों पर पानी फेर देती हैं। इसी क्रम में गरीब किसान इंतजार का कहना है की हर बार सरयू नहर के कर्मी लापरवाही और उदासीनता के चलते हमेशा कर्मचारियों को आवाहन के माध्यम से जगाना पड़ता है।

जबकि उनकी तैनाती किसानों के लाभ के लिए समय-समय पर पानी चलाने के लिए किया जाता है। इस संबंध में किसान मुन्ना ने बताया कि सरकारी योजनाएं उन्हीं लोगों के लिए समय पर मुहैया होती है।जो लोग संसाधनों से संपन्न होते हैं । गरीब किसान का नुकसान हर तरफ से ही होता है चाहे वह मौसम के परिवर्तन की वजह हो या सरकारी योजनाओं का लाभ। यह हमारे हिस्से में तभी आता है जब समय बीत चुका होता है। इस संबंध में उपजिला अधिकारी प्रवेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई है एक-दो दिन में नहर में पानी का प्रवाह शुरू हो जाएगा।



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर

Leave a Comment