भूत प्रेत को लेकर मारपीट में लगा सिर्मल के सिर में चोट-मौत-पीएम रिर्पोट के बाद दो महिला समेत चार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज-गिरफ्तार ,जेल

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में भूत-प्रेत की बाधा को लेकर भाई भाई के बिच मारपीट हो जाने से एक भाई की मौत हो गई।पुरंदरपुर पुलिस तहरीर के आधार पर पीएम रिपोर्ट आने के बाद दो महिला समेत चार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर चारों अभियुक्त को जेल भेज दिया।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थरौली बुर्जुग में 12 दिसंबर को देर रात्रि में भूत प्रेत की बाधा को लेकर दो भाईयों समेत परिवार के बिच मारपीट हो गया।जिससे सिर्मल पुत्र भग्गी के सिर गंभीर चोट लग जाने से मौत हो गई थी।सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में। लेकिन मौंत का कारण जानने के लिए शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया था।

पीएम रिपोर्ट आते पुरंदरपुर पुलिस ने मृतक सिर्मल की पत्नी कौशल्या देवी के तहरीर पर दो महिला व दो पुरूष पर मारपीट करने व गैर इरादतन का हत्या दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दिया था।

शुक्रवार को सुबह में चारों अभियुक्त मोहनपुर ढाला पर बाहर भागने के लिए वाहन की इंतजार कर रहे थे।तब पुरंदरपुर एस ओ पुरूषोत्तम राव को मुखबिर से सूचना मिल गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ पंहुच कर चारों अभियुओ को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Leave a Comment