सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गौरा में सरकारी भूमि खाली करवाने की शिकायत कर्ता सरदार पर पड़ सकती है भारी जान से मारने की मिली धमकी
बस्ती। जनपद के तेज तर्रार डीएम आन्द्रा वामसी ने नये सिरे से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा / भूमाफियाओं की सूची बनाने का निर्देश दिया था एवं सरकारी भूमि को चिन्हित करके भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आदेश जारी है। जिला अधिकारी के कड़े आदेश के बाद भी तहसील हर्रैया की राजस्व टीम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले पर मेहरबान है।
नगर पंचायत कप्तानगंज बाजार से सटा गौरा गांव में गाटा संख्या 32 व 98 खलिहान तथा गाटा संख्या 81 गढ़हा और गाटा संख्या 80 व गाटा संख्या 96 खाद गड्डा के नाम से दर्ज है। एक वर्ष से लगातार सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए गौरा निवासी सरदार थाना दिवस , तहसील दिवस , जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री से शिकायत कर रहे हैं। एक वर्ष से लगातार शिकायत के बाद भी तहसील हर्रैया की राजस्व टीम कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं।
आखिर क्यों ? हल्का लेखपाल एवं कानूनगों जांच एवं कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करने में जुटे हैं। शिकायत कर्ता सरदार को दबंगों द्वारा जान से मारने की दी जा रही है और दबंगों के द्वारा कहा जा रहा है कि यदि तुम सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत करना बन्द नही करोगें तो हम सब मिलकर चार पहिया वाहन तुम्हारे ऊपर चढ़वा कर जान से मार देगें चार पहिया वाहन का इन्सोरेंस रहेगा।
वाहन का इन्सोरेंस रहने पर गाड़ी मालिक का कुछ नही होगा इधर तुम्हारी जान चली जायेगी उधर मुकदमा इन्सोरेंस कम्पनी लड़ेगी और हम सब सरकारी भूमि कब्जा किये रहेगें। पीड़ित शिकायत कर्ता ने दिनांक – 09 – 12- 2023 को थाना दिवस कप्तानगंज पर आईजी एवं जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। थाना दिवस कप्तानगंज पर सरकारी भूमि की शिकायत करने पहुंचे सरदार को देख हल्का लेखपाल आग बबूला हो गया और सरदार से कहा कि यदि तुम बार – बार सरकारी भूमि को खाली करवाने के लिए हमारे खिलाफ शिकायत कहीं करोगें तो हम तुम्हे फर्जी मुकदमें में जेल भेजवा देगें।
शिकायत कर्ता सरदार बहुत डरा हुआ है कि कहीं कोई अप्रिय घटना मेरे परिवार के साथ न घट जाएं और डीआईजी एवं जिलाधिकारी के द्वारा दबंगों एवं राजस्व टीम पर कार्रवाई करने का आश्वसन मिलने पर विश्वास करके घर बैठा हुआ है। थाना दिवस में सरदार की शिकायत पर कप्तानगंज पुलिस जांच में जुटी हुई है।