पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

भाजपा सांसद को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन देते हुए

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
इटवा।भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने जनपद सिद्धार्थनगर में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सांसद जगदम्बिका पाल को ज्ञापन देकर शीघ्र इस पर ठोस कार्यवाही कराने की मांग किया है।


उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राम निवास उपाध्याय ने दी है। उन्होंने बताया कि इस समय जनपद में गेहूं की सिंचाई का कार्य तेजी से चल रहा है।लेकिन यूरिया का घोर अभाव होने से किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। समितियों पर भी इस समय उर्वरक का अभाव है। प्राइवेट दुकानों पर भी पर्याय यूरिया नहीं है।ऐसे में किसानों की इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने के लिए डुमरियागंज के सांसद को एक ज्ञापन देकर इस पर कार्यवाही कराने की मांग किया गया है।सांसद ने जनपद में शीघ्र पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।



पूर्वांचल वुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर

Leave a Comment