बंन्द ट्रेनों को रेल प्रशासन ने नहीं चलाया तो जन आंदोलन तय: पूर्वोत्तर रेलवे प्रबंधक के नाम संबोधित दिया स्टेशन अधीक्षक को पत्रक-नागेंद्र शुक्ला

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

बंन्द ट्रेनों को रेल प्रशासन ने नहीं चलाया तो जन आंदोलन तय नागेंद्र शुक्ला
नौतनवा महाराजगंज नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के नाम से ट्रेन चलाने संबंधी पत्र नौतनवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक को आज सौंप कर बताया कि रेलवे प्रशासन बीते कुछ दिनों से नौतनवा से गोरखपुर तक और गोरखपुर से नौतनवा तक चलने वाली ट्रेनों को बार-बार बंद कर देना कभी इंटरसिटी को बंद करना कभी पैसेंजर ट्रेनों को बंद करना कभी डेमो को बंद करना या सिलसिला रुक नहीं रहा है ।

श्री शुक्ल ने कहा कि बीते दिनों रेल प्रशासन ने 05470 जो नौतनवा से गोरखपुर जाती थी और 05471 जो नकहां रेलवे स्टेशन से नौतनवा उसको 3 दिसंबर से 29 फरवरी 2024तक केलिए बंद कर दिया है रेल प्रशासन ने तकनीकी कारणो एवंकुहासा के चलते ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है जबकि मुंबई दिल्ली कोलकाता मद्रास,पटना चेन्नई ट्रेन कैसे चल रही है या सवालिया प्रश्न है किसान नेता ने रेल प्रशासन से मांग किया है यदि बंद ट्रेनों को रेल प्रशासन ने समय रहते संचालन नहीं किया तो जन आंदोलन तय है ।

बताते चलें कि इसी तरह कुछ माह पहले रेल प्रशासन ने इंटरसिटी को बंद कर दिया था तो नौतनवा के व्यापारियों व अन्य राजनीतिक दलों के आंदोलन के चलते रेल प्रशासन ने इंटरसिटी ट्रेन को चलाया लेकिन बार-बार रेल प्रशासन नौतनवा रूट की ट्रेनों को निरस्त करने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Leave a Comment