*पत्नी की शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
खेसरहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा खेसरहा थाना पर दिए शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया
पुलिस के अनुसार थानाक्षेत्र के बेलवालगुनही निवासी ताहिरा ने 8 दिसम्बर को थाने पर दिए गए शिकायत में अपने पति सोयब पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग किया था। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 अभयनन्दन सिंह तथा हे0का0 शोभनाथ यादव ने सुरागरसी के आधार पर उपरोक्त सोएब पुत्र सरवन निवासी बेलवालगुनही को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने जानकारी दिया कि ताहिरा के तहरीर के मुताबिक उसके पति सोएब के विरुद्ध थाने पर मु0अ0सं0 273/23 धारा 307,323,498ए,452 IPC में मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।
बताया जाता है कि पीडिता ताहिरा का मायका थाना क्षेत्र के वतसा गाँव में है। चार वर्ष पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था और दोनों से 05 मांह का एक बच्चा भी है।
पूर्बाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट चन्द्र भूषण उपाध्याय