सांसद खेल महाकुंभ बस्ती: फाइल मुकाबला होगा आर आर बेकर्स कप्तानगंज बनाम मिनी स्टेडियम बिहरा

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



बस्ती। जनपद में सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के निमित्त कप्तानगंज विकासखंड के बिहरा में हो रहे ब्लॉक स्तरीय खेलों षष्ठम दिवस पर कबड्डी जूनियर बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला आर आर बेकर्स कप्तानगंज बनाम मिनी स्टेडियम बिहरा के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुखराम गौड़ , गौरव मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया इस मुकाबले में आर आर बेकर्स कप्तानगंज की टीम के कप्तान आदर्श चौधरी ने टॉस जीत कर कोर्ट का चयन किया और विशाल चौधरी, मो० अशलम और हर्ष सिंह के सुपर रेड के साथ 21–9 के भारी अंतर के साथ अपना जीत दर्ज किया ।


जूनियर बालिक वर्ग कबड्डी का फाइनल प्रतियोगिता BRS एकेडमी बनाम प्रियंका मेढौवा के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि दिव्यांशु दूबे एवं शिव बहादुर मौर्य ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया इस मैच में 31–18 के अंतर से विजय हासिल किया।


वॉलीबाल का सेमी फाइनल मैच BPDL बिहरा बनाम कटरी के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक दूबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया और इस मैच में कटरी के टीम ने 18–16 के अंतर से विजय हासिल किया।
क्रिकेट जूनियर वर्ग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शिवांश पांडेय कप्तानगंज की टीम बनाम फैजुल की टीम के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनीष चतुर्वेदी और रवि तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया इस मैच में फैजुल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए तय 5 ओवर में 3 विकेट खोकर 49 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवानंद की टीम ने तय ओवरों में 3 विकेट खोकर 7 विकेट से जीत हासिल किया ।


क्रिकेट सीनियर वर्ग प्रतियोगिता आकाश त्रिपाठी कप्तानगंज बनाम सुरेश कुमार शंभूपुर के बीच खेला गया जिसमें आकाश त्रिपाठी कप्तानगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कप्तान आकाश त्रिपाठी के अर्धशतकीय पारी और प्रभात गुप्ता की शानदार बल्लेबाजी के साथ 80 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करते हुए सुरेश शंभूपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए तय ओवरों में 3 विकेट खोकर मात्र 34 रन मार ही सिमट गई और इस मैच को विवेक राजभर के 2 विकेट और प्रभात गुप्ता के 1 विकेट के साथ 47 रनों से इस मैच को जीत लिया ।


इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक गौरव मणि त्रिपाठी, सुखराम गौड़ , रवि तिवारी,सुभाष तिवारी मनीष चतुर्वेदी , रोहित तिवारी ,शिव चरण जायसवाल, नवनीत त्रिपाठी , राहुल तिवारी , रज्जब शाह , प्रेम प्रकाश यादव ,घनश्याम तिवारी, परमानंद यादव, जितेंद्र यादव , राम सुरेश चौधरी ,उमेश यादव ,दिव्यांशु दूबे, मो० जमाल , मो० यूसुफ ,आदर्श चौधरी ,प्रशांत गौतम ,विशाल चौधरी, निखिल मिश्रा ,सत्यम तिवारी ,अंश मिश्रा ,सूरज राजभर ,हर्ष सिंह मो० जमाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment