निर्विरोध सोना देवी के नाम उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान का हुआ चयन

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

निर्विरोध सोना देवी के नाम उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान का हुआ चयन



बस्ती। जनपद में संचालित जय भीम अजीविका स्वयं सहायत समूह पगार की सदस्य सोना देवी के नाम निर्विरोध उचित दर विक्रेता दुकान (कोटेदार )का चयन हुआ है ।


प्राप्त जानकारी के अनुरूप विकासखण्ड कप्तानगंज के अर्न्तगत ग्राम पंचायत पगार में लगभग 01 वर्ष से उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान बर्खास्त होने के कारण किसी के नाम से आवंटित नही था । ग्रामीणों की शिकायत पर उचित दर विक्रेता दुकान संख्या – 20125599 को दिनांक – 20-10-2022 को आपूर्ति निरीक्षक हर्रैया ने निलंबित कर दिया था बाद में उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) पर गंभीर आरोप लगने के कारण जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर जांच ठीम द्वारा जांच कराया था।

जिसमें ग्रामीणों द्वारा लगाया गया गंभीर आरोप सही पाया गया था जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान संख्या – 20125599 को बर्खास्त कर दिया था । जिससे समस्त ग्रामीणों को लगभग 01 किमी. दूर से राशन लेने के लिए जाना पड़ता था प्रधान प्रतिनिधि आशा राम चौधरी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राम वृक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए लगातार परिश्रम करके नये उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान आवंटित करने के लिए उपजिलाधिकारी हर्रैया से आदेश जारी करवाया था ।

उप जिला अधिकारी हर्रैया विनोद कुमार पाण्डेय के आदेश कार्यालय पत्रांक संख्या – 307 / उ0 जि० अ० – आपूर्ति प्रस्ताव / 2023 दिनांक -13-09-2023 के अनुपालन के क्रम में उचित दर विक्रेता के चयन/ प्रस्ताव हेतु ग्राम पंचायत पगार में खुली ग्राम सभा की बैठक दिनांक – 07-12-2023 को प्राथमिक विद्यालय पगार प्रांगण में दिन में 12.00 बजे निर्धारित समय पर की गयी उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान के चयन की आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति थी ।

जय भीम अजीविका स्वयं सहायता समूह की समस्त महिला सदस्य अनुसूचित जाति की थी । जिसमें सोना देवी ने मात्र अकेले उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान के लिए नामांकन किया था । ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सोना देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद का उचित दर विक्रेता (कोटेदार ) दुकान के लिए चयन हुआ । ग्राम प्रधान मालती देवी की अध्यक्षता में खुली बैठक में एडीओं आईएसबी नरेन्द्र पाण्डेय ,सचिव मो. शकिल , प्रधान प्रतिनिधि आशा राम चौधरी, राम वृक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य, कप्तानगंज पुलिस एवं चन्द्रभान यादव , विनय कुमार, त्रियम्बक पाण्डेय , पप्पू तिवारी , मनोज चौधरी , नवीन श्रीवास्तव , जोखू , संचित , गया प्रसाद आदि समस्त ग्रामीण मौके पर उपस्थिति रहे।

Leave a Comment