सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल मुबारक खान के लिए भगवान बने सर्जन डॉ राजेश पटेल:खान को मिला नवजीवन-सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पटेल जैसे डॉक्टरो की जरूरत

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती


बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक


– मुबारक खान की स्वास्थ्य सामान्य होने पर परिजनों ने डॉक्टर पटेल की प्रशंसा जताया आभार

https://youtu.be/bOqVMYUG39o?feature=shared



बस्ती। वैसे तो सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की रवैये किसी से छिपी नहीं है। जब गंभीर रूप से घायल अवस्था में लोगों द्वारा इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में लाया जाता है तब अक्सर वहां पर मौजूद डॉक्टर इलाज को लेकर गंभीर नहीं दिखते हैं और इलाज करने बजाय स्थिति को गंभीर बताकर रेफर कर देते हैं लेकिन पूर्ण रूप से यह भी सत्य नहीं है, की सरकारीअस्पतालों में सही इलाज नहीं होता है।

अभी भी कुछ चिकित्सकों द्वारा जिम्मेदारी से इलाज किया जाता है। ऐसा ही एक ताजा मामला बस्ती जिला चिकित्सालय का प्रकाश में आया है जहां पर तैनात सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार – पैड़ा निवासी मुबारक खान 29 नवंबर को जरूरी काम निपटा कर बाइक से अपने घर आ रहे थे। बाइक तेज रफ्तार होने के कारण और नियंत्रित होकर सड़क के बगल लगे तार में जा घुसी जिससे उनका गला बुरी तरह फट गया था। स्थिति गंभीर होने के कारण परिजन एवं अन्य लोग रेफर होने की बात कर रहे थे।

लेकिन डॉक्टर पटेल ने दयनीय दशा में जटिल हालत में बिना रेफर किये मुबारक खान की इलाज शुरू किया। और डॉक्टर पटेल की सफल ऑपरेशन में मुबारक खान की स्थिति सामान्य हो गयी । परिजनों सहित रिश्तेदारों ने डॉक्टर राजेश पटेल को मुबारक खान को नया जीवन देने का आभार व्यक्त कर प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टर को भगवान का अवतार मानना चाहिए जो आज सच साबित हुआ ।

यदि दयनीय दशा में गंभीर अवस्था में घायल मुबारक खान को रेफर किया गया होता तो शायद उसकी जान बचना मुश्किल हो जाता परिजनों ने कहा दयनीय दशा में रेफर होने से इलाज समय से नहीं हो पता जिसके कारण जान बचान बहुत मुश्किल था।डॉक्टर पटेल की कार्य की प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है।

भाजपा की जीत पर शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए मतदाताओं का जताया आभार:तीन राज्यों में भाजपा की जीत मोदी जी के सुशासन की जीत है-हरिकेश चन्द्र पाठक

https://youtu.be/bOqVMYUG39o?feature=shared

Leave a Comment