लक्ष्मीपुर ब्लाक में मनरेगा योजना के साठ चालीस का मानक पूरे करने वाले ग्राम पंचायतों को नही मिल रहा पक्का विकास की अनुमति-प्रधानो में आक्रोश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक-गजेन्द्र नाथ पांडेय

यूपी के महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही व मनमानी तरीके से मनरेगा योजना के संचालन को लेकर ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के बजट से होने वाला पक्का निर्माण कार्य न होने से प्रधानों में धीरे धीरे आक्रोश बढ़ रहा है ।

जनपद के सभी ब्लाक के ग्राम पंचायततो में मनरेगा योजना के गाइड लाइन के अनुसार साठ चालीस का मानक पुरा करने वाले ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से पक्का निर्माण के लिए अनुमति मिल रहा है ।ग्राम पंचायतें विकास करवा रही है । लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लाक में अनुमति नहीं मिलने से प्रधान निराश तो है ही वहीं दूसरी तरफ प्रधानों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है ।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया की जिस ग्राम पंचायत में मिट्टी का कार्य मनरेगा से नही हुआ है वह ग्राम पंचायत मनरेगा के साठ चालीस का मानक भी पूरा नहीं कर रहा है ।उस ग्राम पंचायत में बीडीओ व एपीओ ने मनरेगा से पक्का निर्माण कराने का अनुमति दे दिया है ।

जब की ब्लाक के ज्यादा से ज्यादा गांव मनरेगा योजना के गाइड लाइन के अनुसार साठ चालीस का मानक पुरा कर पक्का निर्माण के लिए अनुमति व आइडी बनाने की बात समय से कर रहे हैं तो आइडी व अनुमति जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं । जिससे मनरेगा में साठ के अनुपात में चालीस प्रतिशत पक्का विकास कर सकें ।

जब वित्तीय सत्र खत्म होने का समय आता है करीब तब जिम्मेदार अधिकारी अनुमति व आइडी देने की बात तो करते हैं जब तक अनुमति व आइडी बनता है तब तक वित्तीय सत्र खत्म हो जाता है ।

इस संबध सीडीओ महराजगंज संतोष कुमार राय का कहना है कि जल्द ही मानक पुरा करने वाले ग्राम पंचायतों को अनुमति दिया जाएगा।

Leave a Comment