रामनगर रेंज में विना लाइसेंस का आरामशीन बना हरियाली का दुश्मन:बनक्षेत्राधिकारी बोली जल्द होगा कार्रवाई – purvanchalbulletin
https://purvanchalbulletin.com/2023/11/रामनगर-रेंज-में-विना-लाइस/?preview=true
सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती
रामनगर रेंज में विना लाइसेंस का आरामशीन बना हरियाली का दुश्मन बना
खबर का हुआ असर, अवैध आरा मशीन संचालकों में मचा हड़कंप वन क्षेत्राधिकारी ने की कार्यवाही
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के रामनगर रेंज में संचालित अवैध आरा मशीन के संबंध में बीते मंगलवार को खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लिया और कई आरा मशीनों को आज उखड़वा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन प्रभाग रामनगर की तेज तर्रार वन क्षेत्राधिकार सोनल वर्मा ने प्रख्यापित आदेशों के अनुपालन में आज रेंज के अंतर्गत विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में संचालित आरा मशीन तथा रुद्रपुर में संचालित आरा मशीन ग्राम परसा खाल की आरा मशीन सहित विकास खंड गौर के अंतर्गत बभनान में संचालित बबलू की आरा मशीन को उखाड़वाते हुए सुसंगत कार्यवाही की।
वन क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप रहा। कार्यवाही के दौरान बेश कीमती महुआ, सागवन, शीशम, आम सहित तमाम तरह की लकड़ियों को जप्त किया गया। हो रही कार्यवाही से वन माफियाओं में दहशत का माहौल देखने को मिला तथा कुछ लकड़ी माफिया क्षेत्र व मशीन को छोड़कर फरार रहे। वन विभाग के स्थानीय पड़ताल के दौरान आरा मशीन पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित लड़कियां भी मिली हैं। पूरे मामले में वन क्षेत्राधिकारी सोनल वर्मा ने वन माफियाओं एवं अवैध मशीन संचालकों को मीडिया टीम के माध्यम से संदेश देते हुए कहा अवैध आरा मशीन संचालन करने पर व वन माफियाओं को बक्सा नहीं जाएगा।
आरा मशीनों पर कार्यवाही में वन क्षेत्राधिकारी सोनल वर्मा के साथ सचल दस्ता के प्रभारी सुनील गौड़ वन दरोगा विजय प्रकाश चौधरी, अजय भारती सहित पूरी टीम मौजूद रही।