यूपी के पूर्वोत्तर रेलवे के रेल खंड आनंदनगर नगर नौतंनवा रेल रूट पर स्थित 20एसपीएल गेट समपार फाटक समेत रेलवे कर्मचारियों को रहने के लिए रेलवे द्वारा आवास बना है । जंहा पर रेलवे के कर्मचारी रहते है ।
20एसपीएल समपार फाटक गेट गोरखपुर सोनौली हाइवे व पूर्वोत्तर रेलवे के आंनदनगर नौतंनवा के रेल खंड मोहनापुर ढाला पर स्थित है ।यह चोराहा लगभग दर्जनो गांव का प्रमुख संर्पक मार्ग को जोड़ता है ।यहा पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक हजारो की संख्या में लोग ब्यवसाय करने के साथ बाजार करने के लिए आते जाते है ।
20एसपीएल गेट मोहनापुर ढाला समपार फाटक के कर्मचारियों के लिए रेलवे के द्वारा आवास बनाया गया है । कर्मचारियों के लिए शौचालय तो बनवाया गया है । लेकिन शौचालय की गंदगी वर्सो निकल कर चौराहा के फारेस्ट सड़क व रेलवे के खुले जमीन में एकत्र हो रहा है ।यही पर कुछ गरीब ठेला व गुमटी रख कर जीविकोपार्जन का कार्य करते है । फारेस्ट सड़क होने से प्रमुख संर्पक मार्ग भी है ।लेकिन शौचालय का गंदगी इस कदर निकल कर बह रहा मालूम पड़ता है की जिम्मेदार अधिकारी शौचालय के टैक का निर्माण ही कराना भूल गए है।
गंदगी बिमारी का दावत तो दे ही रहा है ।वही रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी भारत सरकार व केंद्रीय रेलवे द्वारा जारी स्वच्छता अभियान को खूब पलीता लगाने के साथ मौन दिखाई दे रहे है ।जिसका नजारा 20एसपीएल गेट मोहनापुर ढाला पर रेलवे कर्मचारियों के शौचालय से हो रहे गंदगी को देखने से मिल रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।