बीआरसी एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया अनावरण

बीआरसी एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया अनावरण

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के नगर पंचायत रूधौली सेखुई खुर्द में स्थित बीआरसी एकेडमी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अनावरण उप जिलाधिकारी रूधौली आशुतोष तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया।


बताते चलें कि बीआरसी के निदेशक सुनील शुक्ला द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में नई ऊर्जा का संचार कराने हेतु किया जाता है।
शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी रूधौली द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी में लगे दो दर्जन प्रोजेक्टों का अवलोकन किया गया। कक्षा पांचवी से कक्षा दसवीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा चंद्रयान 3, रॉकेट, हृदय, सौर्य मंडल, प्रदूषण, प्रकाश संश्लेषण, फेफड़ा, रोबोट, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर, नाभिकीय शक्ति संयंत्र, आदि बनाया गया विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभा करने वाले छात्रों में अनामिका, आरोही, रुचि, शक्ति पांडेय, शगुन, अनन्या, पलक, निहारिका, आयुषी, अजिंक राज, शिवांगी कसौधन, सौरभ उपाध्याय, सत्यम गुप्ता, रिया राज, हिमांशी, आदित्य, रवि, शिवनारायण, अमरेंद्र, अनामिका पांडेय, सुधांशु के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक वंदना शुक्ला निदेशक सुनील शुक्ला प्रधानाचार्य मुकेश कुमार यादव कार्यक्रम संयोजक प्रसून मिश्र, राहुल, पाटनदीन, रामेंद्र पांडेय, मोहन, कनक भूषण, प्रियंका, सरिता, अंशिका, कामिनी, नेहा, खुशबू, अखिलेश सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared