बीआरसी एकेडमी बांसखोर कला में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

बीआरसी एकेडमी बांसखोर कला में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद की बीआरसी एकेडमी की शाखा बांसखोर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि रुधौली मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय तिवारी ने फीता काटकर एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा डॉक्टर श्वेतांग त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे साथ मे विद्यालय के संरक्षक उमा शंकर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक सुनील शुक्ला प्रधानाचार्य अजय कुमार पांडेय, तथा अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाये गए सोलर सिस्टम, हाइड्रोलिक पुल ,मोटर बोट, कंप्यूटर सिस्टम, इलेक्ट्रिक बोर्ड, आदि को देखा एवं उनसे उनके द्वारा बनाये गए उपकरणों के बारे में बच्चों से जानकारी लिया। इस दौरान हिमांशु सिंह, देव प्रताप सिंह, नीलम, पूजा, रिंकी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared