महराजगंज जनपद में 427 ग्राम पंचायत ने नही लिया जीएसटी: राजस्व की हो रही क्षति-जीएसटी विभाग करेगा कार्यवाही-डीएम महराजगंज

गजेंद्र नाथ पांडेय

महराजगंज, 22 अक्टूबर 2023, उपायुक्त राज्यकर आर.पी. चौरसिया ने बताया कि महराजगंज जिले में अभी भी 427 ग्राम पंचायतों द्वारा जी०एस०टी० पंजीयन नहीं लिया गया है। जिन 502 ग्राम पंचायतों द्वारा जी०एस०टी० पंजीयन प्राप्त भी कर लिया गया है, उन ग्राम पंचायतों द्वारा जी०एस०टी० रिटर्न जी०एस०टी०आर०-7 शून्य का फाइल किया गया है।

महराजगंज में कुल 12 ब्लाक हैं, जिनमें से लक्ष्मीपुर, धानी, बृजमनगंज, मिठौरा व निचलौल द्वारा ही सप्लायरों / वर्क कान्ट्रैक्टरों को भुगतान प्रदर्शित करते हुए जी०एस०टी०आर०-7 फाइल किया गया है। शेष ब्लाकों द्वारा माह मार्च – 2023 से अभी तक शून्य का जी०एस०टी०आर०-7 फाइल किया गया है। इससे सरकार के राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है। क्योंकि यदि किसी सरकारी विभाग द्वारा किसी सप्लायर / वर्क कान्ट्रैक्टर को कोई भुगतान किया जाता है, जो करयोग्य है उस पर विभाग द्वारा 18 प्रतिशत की दर से जी०एस०टी० भी सम्बन्धित सप्लायर / वर्क कान्ट्रैक्टर को दिया जाता है। जी०एस०टी०आर०-7 में सम्बन्धित विभाग द्वारा भुगतान न प्रदर्शित करने के कारण सप्लायर / वर्क कान्ट्रैक्टर को दिया गया जी०एस०टी० उनके द्वारा न जमा करने की भी आशंका रहती है। इससे राजस्व क्षति की सम्भावना बढ़ सकती है।


इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कड़े निर्देश जारी किये गये हैं और कहा गया कि जिन भी सरकारी विभागों/ब्लाकों / ग्राम पंचायतों द्वारा जी०एस०टी० रिटर्न जी0एस0टी0आर0-7 में सही विवरण नहीं भरा जा रहा है या शून्य का रिटर्न दाखिल किया जा रहा है। वो निर्धारित समयावधि में रिटर्न जमा करने के साथ सही रिटर्न दाखिल करें अन्यथा की स्थिति में 50-50 हजार रूपये अर्थदण्ड की कार्यवाही जी०एस०टी० विभाग द्वारा की जायेगी।

Leave a Comment