प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों में इंडिया मार्का हैंडपंप नया स्थापना पर रोक लगा दिया जाने बावजूद भी नया इंडिया मार्का हैंडपंप की स्थापना कर प्रधान व सचिव ने विकास के लिए आए लाखो का बजट निकाल दिया है ।जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने यूपी सीएम समेत जिला के उच्चाधिकारियों को देकर जांच कराने के साथ ही कार्रवाई की भी मांग किया था।जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला के उच्चाधिकारियों ने ब्लाक से टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था ।जांच टीम ने मौके पर पंहुच कर जांच करने के साथ ही गांव के लोगों से भी जानकारी लिया है ।
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलभार में शासन के गाइड लाइन व आदेश के विपरीत इंडिया मार्का हैंडपंप टू की स्थापना का शिकायत पत्र गंभीरता से लेते हुए जिला के उच्चाधिकारियों ने लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों का टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था । बृहस्पतिवार को दिन में जांच टीम के एसडीओ पंचायत प्रमोद यादव व एम आई जेई शर्मा जी बेलभार गांव में पंहुचे। ग्राम पंचायत में स्थापित इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू का जांच किया। जिसमें 23 इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू मिला ।जिस पर ग्राम पंचायत के विकास के लिए आए बजट का निकासी प्रधान व सचिव ने लाखों रूपए का किया है ।
इस संबध में एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि 23इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू हुआ है ।जिसपर सरकारी बजट का निकासी हुआ है ।जब की ग्राम पंचायत के द्वारा नया इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना नही किया जा सकता है।शासन ने रोक लगा है । उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच किया गया है ।जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौपा जाएगा आवश्यक कार्रवाई के लिए।