ब्रेकिंग न्यूज महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव बेलभार के शिकायत कर्ता करते रहे साहब का इंतजार-साहब मदरसा पर पंहुच देखा इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू का हाल-वैरंग वापस

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक-गजेंद्र नाथ पांडेय

जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलभार में शासन के मंशा के विपरीत इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू को लेकर गांव के नागरिकों ने मुख्यमंत्री समेत जिला के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराने का मांग किया किया था ।

बेलभार गांव के साजन चौधरी समेत गांव के तमाम लोगों ने यूपी सीएम व जिला के उच्चाधिकारियों का शिकायत पत्र दिया है। ग्राम पंचायत में विकास के लिए आने वाले बजट से नया इंडिया मार्का हैंडपंप टू का स्थापना कर बड़े पैमाने पर शासकीय धन की निकासी ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव ने कर लिया है ।जब की शासन द्वारा नया इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना पर रोक लगा है ।शासन के द्वारा हर घर को स्वच्छ जल पंहुचाने के लिए गांव गांव पानी के बड़े बड़े करोड़ों रूपए के लागत से टंकी बैठाया जा रहा है जिससे हर घर को स्वच्छ जल मिले ।ऐसे मे भी लाखों रूपए का शासकीय बजट नया इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू के नाम पर निकाल दिया गया है‌।

जिसका जांच शनिवार को संर्पूण तहसील दिवस नौतंनवा के समापन के बाद डीपीआरओ महराजगंज यावर अब्बास को करना था आवेदक साजन चौधरी के अनुसार।आवेदक जांच के लिए ग्राम पंचायत में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर बैठे रहे ।जांच के लिए साहब का इंतजार करते रहे ।

डीपीआरओ महराजगंज व एडीओ पंचायत प्रमोद यादव अडडा बेलभार तो पंहुचे लेकिन मदरसा में नया इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू को देख वाप वैरंग लौट गए साहब। इंतजार करते रह गए आवेदक।

इस संबध में डीपीआरओ महराजगंज यावर अब्बास का कहना था की लालपुर कल्यानपुर जाना था।इस लिए वहा रूक गया। लेकिन बेलभार में इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापना टू की जांच के लिए ब्लाक पर ही तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है ।टीम जांच कर रिपोर्ट देगी । आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment