Breaking news महराजगज:एसपी के निर्देश पर आखिर में बृजमनगंज पुलिस को दर्ज करना पड़ा चार लोगो पर अपहरण समेत एससीएसटी का केस-जांच के लिए सीओ फरेंदा को सौपा केस

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर एक पीड़ित अनुसूचित जाति की महिला के शिकायत पत्र पर बृजमनगंज पुलिस ने एक गांव के चार आरोपियों पर अपहरण समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच के लिए केस को सीओ फरेंदा को सौप दिया है ।

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला अनुसूचित जाति की गांव के ही चार लोगो पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के उच्चाधिकारियों समेत पुलिस अधिक्षक महराजगंज को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया था । पीड़ित महिला ने नाबालिग लड़की के अपहरण समेत गंभीर आरोप शिकायत पत्र में लगाया था ।

जिसे पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ ने गंभीरता से लेते हुए बृजमनगंज पुलिस को निर्देश दिया था की केस दर्ज़ करने का निर्देश दिया था ।जिस पर बृजमनगंज पुलिस ने पीड़ित महिला के दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार स्थानीय थाना पर चारो आरोपियों पर दलित महिला ने गांव के ही तीन आरोपियों पर 363,504,506,एवं 3 (1)( घ ),3(2) (व) के तहत के केस दर्ज कर विवेचना व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा को सौप दिया है।

इस संबध में कोतवाली श्याम सुंदर तिवारी का कहना है की महिला के शिकायत पत्र पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए केस को सीओ फरेंदा को सौप दिया गया है । आरोपियों की तलाश जारी है ।

Leave a Comment