फल विक्रेता की पच्चीस वर्षीय विवाहिता पत्नी ने कार्वाइड खाकर आत्म हत्या करने का किया प्रयास – हालत गंभीर,सदर अस्पताल महराजगंज रेफर

 

फल विक्रेता की पच्चीस वर्षीय विवाहिता पत्नी ने कार्वाइड खाकर आत्म हत्या करने का किया प्रयास – हालत गंभीर,सदर अस्पताल महराजगंज रेफर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला फल विक्रेता की विवाहिता पत्नी ने शनिवार को दिन में फल पकाने वाला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया ।हालत गंभीर देख सीएचसी लक्ष्मीपुर के डाक्टर ने जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।जंहा पर इलाज चल रहा है।

पुरंदरपुर थाना के एसओ उमेश कुमार ने बताया कि एक गांव रहने वाला एक युवक की विवाहिता पत्नी उम्र लगभग 25 वर्ष शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे आपसी विवाद को लेकर फल पकाने वाला पदार्थ खा लिया।हालत विगड़ता देख परिजन सीएचसी लक्ष्मीपुर इंलाज कराने के लिए ले गए। लेकिन डाक्टर ने गंभीर हालत देख सदर अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया है ।जंहा पर इंलाज चल रहा है।हालत में भी हो रहा है ।

इस संबध में यह भी कहा कि शिकायत पत्र मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई भी होगा।

Leave a Comment