*कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज, दिनांक 01 अक्टूबर, 2023*
*थाना सोनौली पुलिस की गयी सराहनीय कार्य*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में उ0नि0 गंगाराम यादव मय हमराह हे0का0 रमाशंकर यादव, का0 विकास कुमार व का0 सतीश कुमार के हरदीडाली बाजार में चेकिंग के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.09.2023 को भारत नेपाल बार्डर पर स्थित दक्षिण डाली नो मेंस लैण्ड के करीब स्थित बाग में 35 बोरी स्टीम चावल जो तस्करी करके नेपाल ले जाने के लिए रखा हुआ था। अभियुक्त बलवन्त शर्मा पुत्र हरि प्रसाद शर्मा सा0 हरदीडाली थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 33 वर्ष समेत बरामदगी / हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2023 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया ।
*घटनास्थल / दिनांक व समय* –
दक्षिण डाली नो मेंस लैण्ड के करीब स्थित बाग / 30.09.2023/19.50 बजे
*बरामद करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
1.30नि0 गंगाराम यादव
2. हे0का0 रमाशंकर
3. का0 विकास कुमार
4- का0 सतीश कुमार
सोनौली पुलिस: उपनिरीक्षक गंगाराम यादव की पुलिस टीम35बोरी स्टीम चावल के साथ एक अभियुक्त को दबोचा
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin