सीडीओ ने की बैंकर्स की बैठक;खराब प्रगति के कारण ऋण पत्रावलियों की अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अपलोड कराने का दिया निर्देश

 *सीडीओ ने की बैंकर्स की बैठक;खराब प्रगति के कारण ऋण पत्रावलियों की अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अपलोड कराने का दिया निर्देश

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव 
देवरिया ब्यूरो 

*लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक ऋण वितरित कराने का दिया निर्देश

*देवरिया(सू0वि0) 15 नवंबर।* मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक की गयी, जिसमें लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त उद्योग केन्द्र, एवं समस्त बैंकर्स के मैनेजर उपस्थित थे। 

           बैठक में पाया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में विभिन्न बैंकों में 218 पत्रावलियां प्रेषित की गयी है जिसमें बैंक द्वारा 110 पत्रावलियां स्वीकृत की गयी है, 33 पत्रावलियां बैंकों में लक्षित एवं 85 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में विभिन्न बैंकों में 122 पत्रावलियां प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 49 पत्रावलियां स्वीकृत की गयी है।30 पत्रावलियां बैंकों में लम्बित एवं 50 पत्रावलियों विभाग को वापस कर दिया गया है। ओ०डी०ओ०पी० में विभिन्न बैंकों में 118 पत्रावलियां प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 31 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है। 26 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 64 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है। 

           मुख्य विकास अधिकारी ने खराब प्रगति के कारण बैठक में उपस्थित बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों की अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अपलोड कर दें। साथ ही जिला समन्वयक, एस०बी०आई० एवं पी०एन०बी० को निर्देशित किया गया कि इतनी संख्या में पत्रावलियों का निरस्तीकरण का कारण उपायुक्त, उद्योग केन्द्र, देवरिया एवं लीड बैंक मैनेजर को कारण सहित अवगत करायें तथा अगली बैठक में भी सूची सहित उपस्थित रहें।

      प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 112 पत्रावलियां प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 68 पत्रावलियां स्वीकृत की गयी है, 16 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 28 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंको में 30 पत्रावलियां प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 11 पत्रावलियां स्वीकृत की गयी है। 12 पत्रावलियां बैंकों में लम्बित एवं 07 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दिया गया है। माटीकला योजना में विभिन्न बैंकों में 09 पत्रावलियां प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा -02 पत्रावलियां स्वीकृत की गयी है, 06 पत्रावलियां बैंकों में लम्बित एवं 01 विभाग को वापस किया गया है।

       मुख्य विकास अधिकारी ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया कि प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक आवेदन पत्रों को बैंकों में प्रेषित करें तथा स्वयं बैंकों में जाकर बैंक अधिकारियों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक ऋण वितरित करायें।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3IDKI9Z7iCY]

Leave a Comment

[democracy id="1"]