आज़ादी के पूर्व से लेकर आजादी के बाद आज तक सेमरहवा गांव विकास की मुख्य धारा से नही जुड़ा ।जिसका दंश आज भी गांव के लोग जंगल के हिंसक जानवरों एंव बरसात में रोहिन नदी का झेल रहे है ।इस जनप्रतिनिधियों की उदासीनता कहे या शासन की लापरवाही कहे ।यंहा तक की आज भी शासन के द्वारा तमाम तरह के दिए जा रहे सेवा सुबिधा से सेमरहवा गांव के लोग बंचित है ।
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी सेमरहवा गांव की समस्या देख भावुक होते हुए गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। जिससे शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार का सुबिधा मिल सके ।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ऐसे पहले विधायक है जो गांव गांव जनसंवाद आयोजित कर गांव के विकास की प्रमुख समस्या जनता के बिच सुनकर जनता के समस्या को निपटाने के साथ ही शासन स्तर तक पंहुचा कर समाधान कराने का प्रयास करने में लगे है।
विधायक त्रिपाठी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर नौतंनवा विधानसभा के गांव सेमरहवा को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बातचीत करते हुए पत्रक दिया है ।पत्रक में लिखा है कि नौतंनवा विधानसभा क्षेत्र गांव सेमरहवा में तीन मजरे स्थित है। रोहिन नदी से पूरब दिशा में बसा हुआ है।जिसकी आवादी लगभग चार हजार से अधिक है।
ग्रामीणों को रोहिन नदी पार कर आना जाना पड़ता है । बरसात के समय में यह गांव टापू के रूप में दिखाई देता है। आवागमन पुरी तरह से ठप हो जाता है।गांव जंगल से घिरा होने के कारण किसानो का फसल जंगली जानवर बर्बाद कर देते है।फसल तो बर्बाद तो होता ही है।वही किसान अपने फसलो की सुरक्षा के लिए प्रयास करते है तो कुछ हिंसक जानवर जनहानि भी पंहुचा देते है ।आए दिन कुछ न कुछ जनहानि हो जाता है।एक पखवाड़े पूर्व एक महिला को एक तेंदुआ के द्वारा मार दिया गया।जो अपने खेत की फसल की सुरक्षा के लिए गई थी।इस लिए वहा के नागरिकों के जीवन में अनेक तरह से कठिनाइयों की समस्या उठाना पड़ता है।
विधायक ने पत्रक में यह भी लिखा है जंगली हिंसक जानवरों से बचाव के लिए दस फूट गहरा सुरक्षा खाई व तारबाड़ लगवाने के साथ ही रोहिन नदी पर सेतु निर्माण भी कराया जाना आवश्यक है । जिससे गांव के नागर विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके।