यूपी महराजगंज; कोल्हुई पुलिस से न्याय के लिए आक्रोशित ग्रामीणों पीएम कराने के बाद गूंगी युवती का रखा शव – पुलिस के छूटे पसीने – देखे गूंगी युवती हत्या कांड पर, कोल्हुई पुलिस का हाल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
विनोद कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ संवाददाता – कोल्हुई महराजगंज
*शव रखकर न्याय के लिए अड़े आक्रोशित ग्रामीण, सीओ के समझाने पर माने । गूँगी युवती हत्याकांड मामला – ढाई घंटे के मान मनौव्वल होने के बाद परिजन दफनाने के लिए हुए तैयार- एक आरोपी गिरफ्तार
थानाक्षेत्र कोल्हुई के ग्राम धरैचा में 8 नवम्बर को घर में घुस कर मूक बधिर लड़की से छेड़खानी व बुरी तरह की गई पिटाई के कारण हुई युवती की मौत से ग्रामीण पूरी तरह आक्रोशित हैं । पोस्टमार्टम के बाद लाश घर आने पर ग्रामवासी लाश को रख कर इंसाफ की मांग कर रहे थे। काफी मानमनौव्वल के बाद ग्रामीण शव को दफन करने को तैयार हुए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस जघन्य हत्या के विरोध में ग्रामवासी एक जुट हो गए हैं। ग्राम वासी पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं।ग्रामवासियों ने मौके पर पहुंचे एसओ से मांग किए कि जब तक उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच कर न्याय का आश्वासन नहीं देंगे। तब तक उस को नहीं दफनाया जाएगा। एक घंटे बाद सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र व बृजमनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। सीओ ने पीड़ित को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिए। फिर भी ग्रामीण अपनी तर्क देते रहे। ग्रामीणों ने कहा उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है। एसओ कोल्हुई और सीओ फरेंदा के काफी समझाने बुझाने के बाद तथा इंसाफ दिलाने के आश्वासन के बाद शव को दफनाने को तैयार हुए । देर रात पुलिस ने जिगनिहा चौराहे से आरोपी प्रमोद निवासी धरैचा को गिरफ्तार कर लिया।
*क्या है मामला….
ज्ञात हो कि विगत मंगलवार रात करीब 7/8 बजे मूकबधिर लड़की को अकेले घर में देख गांव के ही युवक घर में घुस कर छेड़खानी करने लगे। युवती के विरोध करने पर युवक उसे मारपीट कर लहू लुहान किया। खून से लथपथ लड़की को घर में बंद कर बाहर से कुंडी लगा कर फरार हो गया। बाहर दरवाजा बंद होने के कारण मुकबधिर लड़की छत पर हरकत करने लगी। जिसे देखकर ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो खून से लथपथ मूकबधिर लड़की को देख पुलिस को सूचित किया। मौके पर कोल्हुई पुलिस पहुंच कर एंबुलेंस से मूकबधिर लड़की को अस्पताल भेजवाकर अज्ञात के खिलाफ धारा 323, 342, 452, 354 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मूकबधिर युवती की हालत बद से बदतर होती गई। सोमवार को पुनः उसकी हालत खराब होते देख परिजन अस्पताल ले जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SmDsMYFaM0w]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JBydzF2mfpg]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=H0bz5RUWmjI]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3IDKI9Z7iCY]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5l__mQbYPQ8]