महराजगंज 11 सितम्बर 2023, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं करेत्तर, वानिकी, स्टाम्प, आबकारी,परिवहन, विद्युत देय सहित अन्य राजस्व से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आधार पर तहबाजारी की वसूली नही होनी चाहिए, तहबाजारी वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो अधिशासी अधिकारी के प्रति कठोर कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने सोनौली नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को विशेष हिदायत दिये कि कार्य प्रणाली में सुधार लाये। उन्होंने विधुत अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि तहसीलदार के साथ बैठक कर वसूली को बढ़ायें। बैठक में एडीएम पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम निचलौल, नौतनवा, फरेन्दा,सभी तहसीलदार, आबकारी अधिकारी, परिवहन अधिकारी सहित अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।