फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत के प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी समेत दस लोगो पर 419,420 का केस दर्ज:1एकड़14 ढिसमिल जमीन को धोखे से लिखवाने का मास्टरमाइंड प्रधान प्रतिनिधि पाटेस्वरी फरार

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

ग्राम प्रधान पाटेश्वरी सहित 10 लोगो पर 420 के तहत मुकदमा दर्ज

एक एकड़ 14 ढिसमिल जमीन धोखे से लिखवाने का मामला
पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड प्रधान प्रतिनिधि पाटेस्वरी रहा


पुरन्दरपुर।पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत उर्फ खजुरहटा के वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पाटेस्वरी प्रसाद सहित 10 लोगो पर स्थानीय थाना पुरन्दरपुर में 419,420,के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है उक्त मुकदमा धोखे और साजिश के तहत जमीन लिखवाने को लेकर विक्रेता को गुमराह कर फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के सहयोग से जमीन को लिखवाया गया उक्त मामले में पुलिस ने पीड़ित के लिखित तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की तलास सुरू कर दिया है।


बताते चले पीड़ित कृष्णमुरारी पुत्र त्रियोगी नारायण द्वारा अपने लिखित तहरीर में यह बताया है की क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी पुत्र भगवनदास के सह पर एक एकड़ 14 ढिस्मिल जमीन धोखे से लिखवाया गया है जिसमे कुल 10 लोग सामिल है।पीड़ित ने आगे बताया की ऐ लोग भूमाफिया,सरपरस्ती किस्म के लोग है सभी ने मिलकर 13,,3,,23,,को उनके साथ एक कम्पटपूर्ण,साजिश कर के बहुत बड़ा जालसाजी किया है सभी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे।इस क्रम में पुलिस द्वारा लिखित तहरीर के अनुसार नामजद मुकदमा अपराध संख्या,0243 भादवि 1860,धारा 419,420,406,506,के तहत,रामबचन पुत्र अवधनाथ,अंगद पासवान पुत्र रामबचन,प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी पुत्र भगवानदास,निवासी कैथवालिया सर्वजीत,उर्फ खजुराहटा,दीनानाथ पुत्र महेंदर,पन्नेलाल पुत्र असर्फी निवासी गोकुलपुर,बबलू यादव पुत्र अज्ञात निवासी महुआ सर्वजीत,धर्मेंद्र मद्धेशिया,निवासी समरधीरा,थाना पुरन्दरपुर अनीता पत्नी श्री राम,श्रीराम पुत्र अज्ञात निवासी गण महावंनखोर थाना कायंपियर गंज के विरुद्ध उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो की तलास सुरू कर दिया गया है।


इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है की पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर अनुसार 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच उपरांत में सही पाए जाने वाले लोगो को जेल भेजा जायेगा।

Leave a Comment