पांच वर्षों में ग्राम पंचायत नरहरपुर को आदर्श ग्राम पंचायत में परिवर्तित करने का लक्ष्य – रण विजय चौधरी
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के ग्राम पंचायत नरहरपुर के विकास कार्यों की गति धीरे – धीरे बढ़ रही है। दो वर्षों के कार्यकाल में ग्राम पंचायत नरहरपुर की तस्वीर बदल रही है। पांच वर्षों के कार्यकाल पूर्ण होने तक ग्राम पंचायत में समुचित विकास कार्यों को पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम पंचायत में आर सी सी रोड , खड़ंजा , इण्टरलाकिंग , नाली , मिट्टी कार्य आदि विकास कार्य आवश्यकतानुसार कराया जा रहा है। विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन , वृद्धा पेंशन पात्र महिलाओं / पुरुषों का लगा हुआ है।
सरकार द्वारा संचालित सारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत में पात्र परिवारों को दिलाने में सहयोग किया जा रहा है। पारिवारिक लाभ भी पात्र परिवारों को मिल रहा है। वर्तमान समय में घर – घर स्वच्छ पेयजल के लिए टोटी लगने का कार्य जारी है और जल्द ही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी है। ग्राम प्रधान उदय भान चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत का विकास करना हमारी प्राथमिकता है एवं बिना भेद-भाव के ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है इसी तरह विकास कार्य जारी रहेगा। प्रधान प्रतिनिधि रण विजय चौधरी ग्राम पंचायत में सामाजिक सेवा का कार्य कर रहे हैं । सभी के दुःख – सुख में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और यथाशक्ति के अनुसार बिना भेद-भाव की मदद करते हैं। प्रधान प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों को समय – समय रोजगार दिया जाता है और मनरेगा मजदूरों का हर स्तर सहयोग किया जाता है। ग्रामीणों ने मीडिया टीम से कहा कि पूर्व प्रधानी कार्यकाल से अच्छा वर्तमान प्रधानी कार्यकाल चल रहा है। राकेश कुमार , बुद्धि प्रकाश , परशुराम , वीरेंद्र पटेल , राघवेन्द्र , साधु सरन , हरिश्चन्द्र , अजय कुमार , राजेश , मेवालाल आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थिति रहे।