राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 53953 वादों का हुआ निस्तारण
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती के तत्वाधान में आज दिनांक 09-09-2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना की कुशल अध्यक्षता में एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार खरवार के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती रजनीश कुमार मिश्र के प्रभार में जनपद न्यायालय परिसर, सभी तहसील, राजस्व न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एवं पुलिस अधीक्षक, गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अन्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 53953 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें बैंक ऋण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन स्तर पर 44682 मामलों को एवं न्यायालयों के 9271 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 21 मामलों निस्तारित किए गए जिसमें रू 1190000की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई एवं आपराधिक वादों के निस्तारण के फलस्वरूप कुल रू. 1490400 की धनराशि अर्थदण्ड एवं अन्य मामलों में कुल रू०9912931, इस प्रकार कुल रू 11403331 की धनराशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण के 957 मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा रू 80130912 की धनराशि पर समझौता किया गया।
उक्त लोक अदालत में माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अखिलेश दूबे, परिवारिक न्यायालय के अधिकारीगण, अपर जिला जज- द्वितीय जेबा मजीद, अपर जिला जज-प्रथम शिव चन्द, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने प्रतिभाग लिया।