थाना वाल्टरगंज सहित पूरे जनपद में हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। भाद्रपद की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व जन्माष्टमी का कार्यक्रम पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के थाना वाल्टरगंज में थानाध्यक्ष रामदेव व पूरे स्टाफ के अथक प्रयास से सांस्कृतिक एवं वैदिक रिवाजों के मध्य संपन्न हुआ। थाना वाल्टरगंज में पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी तथा प्रेक्सिस विद्यापीठ के निदेशक सुशांत कुमार पांडेय,राजकुमार त्रिपाठी,मनोज पांडेय,पिपरा स्टेट आशा सिंह,जिला पंचायत सदस्य तथा ब्लाक प्रमुख साऊघाट अभिषेक भारती तथा थाना क्षेत्र के नवरंग फैमिली रेस्टोरेंट से विजय यादव,व थाना क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधु तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के मौजूदगी में मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों तथा झांकियों के साथ संपन्न हुआ। इसी के क्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांव चौराहे एवं मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के पेड़ा खरहरा के काली मंदिर पर पूर्व प्रधान रामनिरंजन चौधरी पप्पू चौधरी द्वारा श्रीकृष्ण दरबार का आयोजन कर जन्मोत्सव मनाया गया तो वही गौरा चौराहे पर कन्हैया मोदनवाल कृष्ण कुमार शिवम मोदनवाल द्वारा जागरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें भजन गायक शिवम मिश्रा एवं गायिका स्वाति द्वारा पूरी रात्रि अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया गया। जनपद के पांडेय बाजार में डीजे की धुनों पर किशोरियों व छोटो बच्चों ने मोर मुकुट लगाकर नृत्य किया तो वही भादी खुर्द के संत रविदास एवं शिव मंदिर मुस्तफाबाद,मानिकचंद,करही,बरवा, कडर,रसूलपुर,तरेता सहित कोतवाली बस्ती थाना गौर थाना पैकोलिया थाना परशुरामपुर थाना हरैया थाना छावनी थाना नगर तथा रुधौली समेत पूरे जनपद में हर्ष और उमंग के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
थाना वाल्टरगंज सहित पूरे जनपद में हर्षोल्लास साथ मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिवस
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin