*तीन वर्ष से दौड़ रहे फरियादी को एसडीएम ने दिलायी न्याय*
*जौनपुर।* नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर में कब्रिस्तान पर हुए काफी पुराने कब्जे को निस्तारण एसडीएम सदर ऋषभ पुंडीर ने करा दिया।
मालूम हो कि सैदनपुर में कब्रिस्तान के जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया था जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने एसडीएम सदर ऋषभ देशराज पुंडीर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। प्रार्थना पत्र देने वाला फरियादी विगत 3 वर्ष से इस कार्यवाई के लिए परेशान था जिस पर एसडीएम ने मामले को दिखवाया और बेदखली के आदेश के अनुक्रम में एसडीएम ने मंगलवार को उक्त कब्जे को हटवा दिया। इस बाबत पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी श्री पुण्डीर ने बताया कि उक्त कब्जे को पूरी शांति व्यवस्था के साथ बेदखली के आदेश के अनुक्रम में कब्जा हटा दिया गया है।
[democracy id="1"]