यूपी बस्ती:24अगस्त से मनोरमा नदी में बह रहा मनरेगा का बजट-नदी की नही हुई सफाई-लेकिन जिम्मेदार कर रहे सरकारी बजट की…-निकला मस्टर रोल

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार भले ही विकास को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है ।लेकिन विकास कार्यों का संचालन करने वाले जिम्मेदार अधिकारी सरकार के मंशा पर पानी फेरने कोई भी कोरकसर नही छोड़ रहे है ।भले ही महगाई की मार आम जनता खा रही है ।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के समाने महगाई रसमलाई बन गया है ।जिसका नजारा यूपी के बस्ती जनपद में देखने को मिल रहा है ।जब की शासन का फरमान है की कार्य स्थल पर आनलाईन उपस्थिति दर्ज होगा।

बस्ती जनपद के विकास खंड कप्तानगंज में मनोरमा नदी बह रही है ।जिस पर ब्लाक के एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व रोजगार , मनरेगा तकनीकी सहायक , मनरेगा एपीओ समेत कंप्यूटर बाबू व ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव की नजर लग गई है । मनोरमा नदी में सफाई कार्य मनरेगा योजना के तहत मनरेगा के 108 मजदूर 24अगस्त से ब्लाक मुख्यालय पर कंप्यूटर में कर रहे है ।जो मनरेगा मजदूरों का मास्टर रोल बता रहा है विकास खंड के क्षेत्र के ग्राम पंचायत सड़वलिया से होकर नदी बह रही है।

पोखरा घाट से लेकर सड़वलिया घाट तक मनोरमा नदी में पानी भरा है ।जिस पर मनरेगा योजना के तहत ब्लाक के मनरेगा से संबधिंत अधिकारी जीर्णोद्धार का कार्य लबालब पानी से भरे मनोरमा नदी में करा रहे है ।जिसका नजारा मास्टर रोल से देखने को मिल रहा है ।जो ब्लाक मुख्यालय पर स्थित कंप्यूटर बाबू आनलाईन मनरेगा योजना से हो रहे विकास का आंकड़ा शासन व सरकार को भेजता है ।



मनोरमा नदी की सफाई कराने के बजाए सरकारी धन की सफाई करने गजब कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


इस सम्बंध में सचिव ने कहा कि फर्जी चल रहे मस्टर रोल के बारे में जानकारी नही है। दुबौलिया ब्लाक में ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव में डियूटी लगी है। उप चुनाव की डियूटी से वापस आने के बाद ग्राम पंचायत सड़वलिया में चल रहे फर्जी मस्टर रोल एवं मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी की जांच करूंगा यदि कार्य जांच में फर्जी मिलता है तो फर्जी मस्टर रोल का भुगतान किसी भी कीमत पर नहीं होगा।

Leave a Comment