संतान को दीर्घायु व संकट से बचाव के लिए माताओ ने ललही छठ पर्व पर अर्ध्य देकर कुश का किया पूजन

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

पुत्र के दीर्घायु व संकट से बचाव के लिए माताओ ने सुबह में स्नान कर सुर्य देव को अर्ध्य देकर सनातन व पौराणिक कथाओ के अनुसार सुबह में कुश का पूजन किया।पूजन अर्चन करने के बाद माताओ ने अपने पुत्र के दीर्घायु जीवन व किसी प्रकार संकट न आए का प्रार्थना किया ।तथा महिलाए एकत्र होकर छठ पर्व पर कथा किया बिधी बिधान सहित। महिला ने इस अवसर पर भक्ति गीत भी गाए।

Leave a Comment