महराजगंज जनपद में शिक्षको दिखाया आइना,शिक्षक डाक्टर प्रभुनाथ गुप्ता:राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022-लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में भब्य स्वागत समारोह

राज्यस्तरीय पुरस्कार में चयनित डॉ. प्रभुनाथ का भव्य सम्मान

लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित-गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महराजगंज जनपद से राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक डॉ प्रभुनाथ गुप्त का लक्ष्मीपुर के शिक्षकों ने शुक्रवार को एक स्वागत समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया। 5 सितम्बर को लखनऊ में उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने कहा कि मेहनत, लगन और धैर्य से शिक्षक अपने धर्म व कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर समाज को नई दिशा दे रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने डॉ गुप्ता को बुके देकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया ।

डॉ.प्रभुनाथ को सम्मान मिलना शिक्षक समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात है। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए डॉ.प्रभुनाथ ने कहा कि उनकी पहचान बच्चों से है। विद्यालय के बच्चे ही उनका मनोबल बढ़ाते हैं। उनका सुबह बच्चों से शुरू होता है और सायं से बच्चों से ही होता है। हमारी पहचान विद्यालय से ही है। सभी शिक्षक साथियों से सुझाव है कि शिक्षक विद्यालय के बच्चों से जितना समन्वय स्थापित करेंगे वह विद्यालय उतना ही विकसित होगा।


राज्यस्तरीय पुरस्कार में चयनित डॉ गुप्ता का शिक्षकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षक विचित्र नारायण त्रिपाठी, सुदामा प्रसाद चौहान, विकास नारायण मिश्र, मो.जावेद खान,रवि शुक्ल, ध्रुव नारायण गुप्त, डॉ देवेंद्र राव, शैलेश मिश्र,इशरार अहमद जमशेर आलम,राम सेवक यादव,राम कृपाल, सुरेश प्रजापति,सर्वेश मद्धेशिया,इन्द्रेश चौधरी, जितेंद गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]